बाहर से आए लोगों को किया जा रहा है होम क्वारंटाइन

मुजफ्फरनगर। पलड़ी में आए जमातियों को मंगलवार को घर में क्वारंटाइन किए जाने के बाद बुधवार शाम तक शाहपुर क्षेत्र में लगभग तीन दर्जन घरों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। सीएससी प्रभारी एनपी सिंह ने बताया कि बाहर से आने वाले किसी भी तरह के व्यक्ति की प्रारंभिक जांच के बाद उसे 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा है। कस्बा शाहपुर के मोहल्ला कास्यवान व क्षेत्र के गांव उमरपुर, कसेरवा, सोरम, पुरबालियान पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पोस्टर भी लगाए।



गांव में नहीं घुसेंगे बाहर से आने वाले : बीडीओ



 


शाहपुर: शाहपुर बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि अब कोई भी बाहरी व्यक्ति गांव में जाकर अपने घरों में नहीं घुसेगा। इसके लिए ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी, आशाओं व ग्राम सचिव को जिम्मेदारी दी गई है। जो भी बाहरी व्यक्ति गांव में आएगा उसको 14 दिन के लिए क्वारंटाइन रूम में रखा जाएगा। शाहपुर विकास खंड के स्कूलों में दो-दो कमरों को क्वारंटाइन रूम बनाया गया है।


जिम्मेदारी निभा रहे कर्मयोद्धा


संवाद सूत्र, शाहपुर : नगर व क्षेत्र में लॉक डाउन के चलते व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चालू रखने के लिए कर्मयोद्धा अपने-अपने कामों पर डटे हुए हैं। कस्बा शाहपुर में सफाई कार्य के लिए सुबह अपने घरों से निकल कर खुद का बचाव के साथ-साथ जिम्मेदारी का भी निर्वहन करते हुए घर से निकल कर सड़कों पर आ जाते हैं। सफाई कर्मी इस दौरान शारीरिक दूरी का ख्याल रखने के साथ-साथ मुहं पर मास्क लगाकर अपने कार्य को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। नगर पंचायत कर्मी जनता को शुद्ध व सुचारू रूप से पेयजल पहुंचाने के लिए अपने काम में जुटे हुए हैं। नगर के मेन रोड पर लीकेज पाइपलाइन को कोरोना वायरस से बचाव करते हुए कार्य किया है।