कोरोना वायरस संक्रमण: कर्मयोद्धा अपना फर्ज पूरा करने में लगे हैं, सफाई बिजली सड़क की मरम्मत के साथ ही चिकित्सक


मुजफ्फरनगर: कोरोना वायरस के संक्रमण से महामारी फैल रही है। लगातार रोगियों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन कर्मयोद्धा अपना फर्ज पूरा करने में लगे हैं। सफाई, बिजली, सड़क की मरम्मत के साथ ही चिकित्सक भी मेहनत कर रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस के जवान जगह-जगह सुरक्षा में तैनात है। यह कर्मयोद्धा अपनी जान की परवाह किए बगैर कर्तव्य निभा रहे हैं। इनका हौसला बढ़ाएं, क्योंकि यह मुश्किल घड़ी में हमारे के लिए काम कर रहे हैं। प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए खाद्य सामग्री उनके दरवाजे तक भेजने का इंतजाम कर रखा है ताकि लोग बेवजह घर से बाहर नहीं आएं। हालांकि शहर में बिगड़ रही बिजली, पानी और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कर्मयोद्धा दिन-रात नहीं देख रहे हैं। पालिका के कंट्रोल रूम में रोजाना पेयजल, सफाई शिकायत दर्ज हो रही हैं। इसके आधार पर कर्मयोद्धा उसे ठीक कर रहे हैं। शनिवार को शहरभर में करीब 20 स्थानों पर विद्युत में फाल्ट आया, जिसे लाइनमैनों ने तत्काल सही किया है। सैनिटाइजेशन के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने भी मोर्चा संभाला है। कॉलोनियों, बड़े चौराहों आदि पर दवाओं को छिड़काव किया जा रहा है। पुलिस भी अपना फर्ज निभाने के साथ जरूरतमंदों का पेट भर रही है। चौबीस घंटे सुरक्षा में तैनात है।