मेरठ। सरूरपुर में लॉकडाउन के दौरान देवलीखेड़ा उर्फ जैनपुर गांव में एक पीड़ित परिवार के यहां राशन व अन्य राहत सामग्री लेकर पहुंचे दारोगा पर ग्राम प्रधान व उसके साथियों ने जानलेवा हमला किया। बचाव में आई परिवार की महिला व उसके परिजनों को भी घायल कर दिया। दारोगा की गाड़ी में तोड़ फोड़ की। ग्राम प्रधान व उसके भाई सहित सात के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
दारोगा से रखते थे रंजिश
जानकारी के अनुसार, दारोगा गुलशन कुमार दो साल पूर्व सरूरपुर थाने में तैनात थे। फिलहाल उनकी तैनाती मुंडाली थाने में है। मुंडाली में तैनाती के समय जैनपुर गांव निवासी एक परिवार की दो युवतियों ने गांव के दो सगे भाइयों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने दोनों युवकों के घरों की कुर्की करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया था। इससे ग्राम प्रधान यामीन व आरोपित युवक पक्ष के लोग दारोगा से रंजिश रखते थे। रविवार देर शाम दारोगा पीड़ित परिवार के लिए राशन लेकर पहुंचे। इस जानकारी पर ग्राम प्रधान साथियों के साथ वहां पहुंचे और दारोगा की कार को घेरकर हमला कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस क्षतिग्रस्त कार को थाने ले आई।
इन पर मुकदमा
दारोगा की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान यामीन, प्रधान के भाई जमील पुत्र यासीन के अलावा बिलाल व खालिद पुत्रगण उस्मान, उमर पुत्र बरकत, मोहम्मद पुत्र शौकीन व जमरुद्दीन पुत्र उमर मोहम्मद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। एसओ बताया कि आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।