मुजफ्फरनगर: कोरोना को हराने के लिए रविवार को दीया और मोमबत्ती जलाकर एकजुटता और अखंडता का परिचय दें। हालांकि इसके लिए कोई सड़क पर नहीं आए। घर और आंगन में खड़े होकर टॉर्च, दीया और मोबाइल से रोशनी करें। पहले थाली बजाने के दौरान कुछ लोग सड़क पर आए थे, इससे कोरोना की चेन टूटना संभव नहीं है। वहीं, जनप्रतिनिधियों ने भी कोरोना को हराने के लिए देश का साथ दिए जाने का आह्वान किया है।
इनका कहना है
कोरोना वायरस के आगे दुनिया के कई बड़े ताकतवर देश भी बेबस हैं। पांच अप्रैल की रात नौ बजे नौ मिनट के लिए दीया जलाएं और एकता का परिचय दें। यह बीमारी कोई जाति-धर्म देखकर हमला नहीं कर रही है। संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से वायरस बढ़ रहा है। इसे हराने के लिए हमारी आत्मशक्ति, एकता ही जरूरी है।
-डा. संजीव बालियान, केंद्रीय राज्यमंत्री। कोरोना को हराने के लिए देश-प्रदेश की सरकार हर संभव प्रयास में लगी है। पूरे देश ने एकता के साथ कोरोना पर प्रहार के लिए थाली, घंटी बजाई थी। इस बार कोरोना के अंधकार को दूर करने के लिए दीये, मोमबत्ती जलाई जाएंगी। उत्साह में मोमबत्ती, दीया लेकर सड़क पर न उतरें। अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें।
-कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना से जंग लड़ रहे कर्मयोद्धाओं पर लगातार गर्व जता रहे हैं। कोरोना को हराने के लिए दीया जलाए जाएंगे। उत्साह में सड़क और गलियों में नहीं निकले। अपने घर से ही यह कार्य करें। इस महामारी को रोकने का एक मात्र उपाय लॉकडाउन और शारीरिक दूरी है।
-विजय कश्यप, राज्यमंत्री।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर कार्यकर्ता अपने घर, बस्ती में दीया, मोमबत्ती और टॉर्च जलवाएगा। लोगों से अपील है कि घर आंगन की दहलीज न लांघें और वहीं से कोरोना को हराने के लिए रोशनी करें। यह वैश्विक महामारी है। पूरा देश लॉकडाउन से गुजर रहा है। इसे रोकने का यही उपाय है।
-विजय शुक्ला, जिला अध्यक्ष, भाजपा।