मुजफ्फरनगर। तीर्थनगरी शुकतीर्थ स्थित भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम में मंगलवार को पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंदजी महाराज द्वारा नगरी के साधु-संतों एवं जरूरतमंदों को कोरोना वायरस भयंकर बीमारी से बचाव हेतु मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए गए।
इस मौके पर पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंदजी महाराज ने कहा कि तीर्थ के संत महात्मा एवं तपस्वी एकांत समय का सदुपयोग ध्यान, भजन-पूजा पाठ में कर भगवान से इस विश्वव्यापी महामारी को दूर करने के लिए प्रार्थना करते रहे। प्रत्येक नागरिक शासन प्रशासन का सहयोग करें, अपने घरों से बिल्कुल भी बाहर न निकले। हर व्यक्ति अपने-अपने घरों में यज्ञ आदि करें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनता की भलाई के लिए किए गए प्रदेश लॉकडाउन के आदेश का अवश्य पालन करें और अपने व अपनों की जिदगी के लिए घरों में ही रहे। इस मौके पर स्वामी कल्याण देव अनुराधा धर्मार्थ चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विश्वास त्यागी, कथाव्यास अचल कृष्ण शास्त्री, आशीष माधव शास्त्री, शैलेश शर्मा, युवराज सिंह, राजू उपाध्याय आदि मौजूद रहे।