सहारनपुर। होली के सीजन में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम ने विभिन्न रूटों पर 51 अतिरिक्त बसों की सेवा का एलान कर दिया है, जो छह से 15 मार्च तक चलेंगी। साथ ही रोडवेजकर्मियों की छुट्टियां भी बंद कर दी हैं। इसलिए निगम ने चालक-परिचालक व अन्य स्टाफ के लिए प्रोत्साहन राशि की घोषणा कर दी है।
एआरएम जगदीश सिंह ने बताया कि छह मार्च से 15 मार्च तक चलने वाले होली सीजन में चालक-परिचालक के लिए विशेष योजना है। इसके तहत जो चालक नौ दिन में प्रतिदिन तीन सौ किलो मीटर बस चलाएगा, उसे 3150 रुपये मिलेंगे जबकि 10 दिन में वह चार हजार किलो मीटर प्रतिदिन चलाएगा तो उसे चार हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में मिलेंगे।
इसी तरह रोडवेज वर्कशॉप पर काम करने वाले कर्मचारियों को नौ दिन में एक हजार रुपये व 10 दिन में 1200 रुपये दिए जाएंगे। एआरएम ने बताया कि, इस तरह की योजना इसलिए चलाई जाती, ताकि कर्मचारी को प्रोत्साहित भी किया जा सके।