भैरव भगवान की पीतल की मूर्ति चुराते रंगे हाथ पकड़ा

सहारनपुर।  नवादा रोड स्थित गांधीनगर कालोनी में मंदिर से भैरव भगवान की पीतल की मूर्ति चोरी करते एक चोर को क्षेत्र के लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया।


 


गांधीनगर स्थित प्राचीन मंदिर की पुजारिन अनीता सेठ के मुताबिक रविवार की शाम करीब 5 बजे पड़ोस में ही रहने वाले सचिन की नजर मंदिर परिसर से भगवान भैरव की पीतल की मूर्ति चुराकर ले जा रहे एक युवक पर पड़ी तो सचिन ने शोर मचा दिया।


लोग इकट्ठा हो गए और मूर्ति चुराकर ले जाते आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। उसके पास से भैरव की मूर्ति बरामद हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। तब तक कुछ लोगों ने पकड़े आरोपी की पिटाई भी कर दी थी।पूछताछ में उसने अपना नाम मोनू निवासी वेद विहार बताया। इंस्पेक्टर पंकज पंत ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ दीपक पुत्र पितांबरनाथ की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मंदिर की पुजारिन ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी एक सप्ताह पहले भी मंदिर परिसर से मां काली की मूर्ति चुरा ले गया था। पकड़े जाने के बाद जानकारी दी थी कि उसने मूर्ति को बेच दिया है।