अधिवक्ता एसोसिएशन ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

सहारनपुर। सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। मांगों के समर्थन में अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे।



सोमवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान व महासचिव राजीव गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला मुख्यालय पहुंचा। उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा है कि जिला न्यायालय परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से बनाए जा रहे परिचय पत्र के साथ बार कौंसिल ऑफ इंडिया द्वारा जारी परिचय पत्र भी मान्य किए जाएं। न्यायालय में मूलभूत सुविधाएं भी सुलभ नही है जिससे न्यायिक कार्य सुगमता से नही हो पाते। उन्होंने न्यायालय परिसर में 500 पक्के अधिवक्ता चैंबर्स का निर्माण कराने, पार्किंग हेतु बहुमंजिली पार्किंग का निर्माण कराने, अधिवक्ताओं एवं उनके लिपिकों के लिए मेडीक्लेम की सुविधा सुलभ कराने,महिला अधिवक्ता हॉल की स्थापना कराने, लाइब्रेरी के आधुनिकीकरण के लिए 50 लाख की व्यवस्था कराने, वरिष्ठ अधिवक्ताओं को मदद स्वरूप पेंशन योजना से लाभांवित करने की मांग की गई।


वहीं मांगों के समर्थन में अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे और विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया। ज्ञापन देने वालों में कलेक्ट्रेट बार के अध्यक्ष अशोक शर्मा, टैक्स एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष माधव गोयल, प्रियांक भारद्वाज, अमरीश पुंडीर, राहुल त्यागी, सतेंद्र कुमार, अभय सैनी, राकेश सहल, पोरूष वर्मा, पंकज सिंह, अंकित शर्मा, हेमंत मित्तल, अमरीश अग्रवाल, धर्मेंद्र कुमार, पारूल सिंघल, रेखा कश्यप, संदीप पुंडीर आदि उपस्थित रहे।