ठगी करने वाली महिला पल्लवपुरम की निकलीे

मेरठ।  खुद को आयकर विभाग में अफसर बताकर 34 हजार रुपये की ठगी करने वाली महिला के घर पल्लवपुरम में बुधवार को पुलिस पहुंच गई। इस दौरान आरोपित महिला की बेटी मिली। उसने 22 हजार रुपये नगद और 12 हजार का चेक पुलिस को सौंपा।



बेगमबाग स्थित असौड़ा हाउस निवासी विपिन जैन की खंदक बाजार में कपड़ों की दुकानें है। यहां वह अपने बेटे शौर्य के साथ बैठते हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को दुकान पर एक महिला आई। उसने 27 बेडशीट, कंबल, चादर और पर्दे खरीदे, जिसका बिल 34,800 रुपये का बना। उसने खुद को आयकर अफसर बताते हुए पर्स बुढ़ाना गेट चौकी के पास खड़ी गाड़ी में होने की बात कही। दुकान का कर्मचारी महिला के साथ गाड़ी तक सामान ले गया, जहां महिला ने पर्स गाड़ी में न होने की बात कहकर ईव्ज चौराहे पर आबकारी दफ्तर में पैसे देने की बात कही। आरोप है कि महिला वहां से सामान लेकर नौ दो ग्यारह हो गई। पीड़ित ने देहली गेट थाने में तहरीर दी थी।


सीसीटीवी से हुई पहचान


दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में महिला कैद हो गई थी। पुलिस ने फुटेज की पहचान कराई तो महिला पल्लवपुरम फेज-वन सीएल पॉकेट निवासी मंजू चौहान निकली। बुधवार को दारोगा विपिन कुमार, महिला सिपाही, पल्लवपुरम एसओ और हैंडलूम वस्त्र व्यापार संघ खंदक बाजार के महामंत्री अंकुर गोयल, पीड़ित व्यापारी विपिन जैन, शौर्य जैन उसके घर पहुंचे। तब महिला नहीं था, इसलिए बेटी ने गेट नहीं खोला। कालोनी के लोग भी जमा हो गए थे। हालांकि बाद में बेटी ने 22 हजार रुपये नकद और चेक दिया।


इन्होंने कहा


शादी में भात का सामान खरीदा था। विपिन जैन पहले से जानते हैं। बुधवार शाम तक का समय रुपये देने के लिए लिया था। आरोप बेबुनियाद हैं। पुलिस घर आई थी, जिन्हें रुपये और चेक देकर हिसाब पूरा कर दिया है।


मंजू चौहान, पल्लवपुरम फेज-वन