जम्मू कश्मीर के पुलवामा में तैनात सीआरपीएफ (CRPF) के एक जवान और उसकी पत्नी ने बुधवार को मुरादाबाद एसएसपी (SSP) से उनके एक दरोगा पर गम्भीर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी है। SSP अमित पाठक को CRPF के जवान जशवीर सिंह और उनकी पत्नी संगीता ने लिखित में शिकायत पत्र देते हुए आरोप लगाया।
उनका आरोप है कि उनके साथ कांठ थाने के दरोगा कुलदीप और अन्य पुलिसकर्मियों ने अभद्रता व मारपीट की और उन्हें 3 घण्टों तक थाने में अवैध तरीके से हिरासत में रखा। जिससे आहत होकर वो आज उन पुलिसकर्मियों की शिकायत करने के लिए पुलिस मुख्यालय पहुँचे थे।
पीड़ित पक्ष के अनुसार कल कांठ थाना क्षेत्र की उमरी पुलिस चौकी इलाके से गुजरते हुए उनकी गाड़ी एक DCM से टकरा गई थी। जिसके बाद मामले में वहाँ तैनात दरोगा कुलदीप और अन्य पुलिसकर्मियों ने DCM को तो जाने दिया, लेकिन जवान और उनकी पत्नी के साथ अभद्रता शुरू कर दी।
उनका आरोप है कि उन्हें गालियां दी गईं, मारपीट तक की गई और फिर पुलिस जबरदस्ती उन्हें जीप में बैठा कर कांठ थाने ले गई। थाने में अवैध ढंग से कई घण्टों तक हिरासत में रखने के बाद उन्हें छोड़ा गया, जबकि उनके बच्चे लावारिसों की तरह घटना स्थल पर ही गाड़ी में बैठे रहे।
घटनास्थल पर ही फौजी ने अपना परिचय दे दिया था, लेकिन कुलदीप नाम के दरोगा ने दोनों पति-पत्नी के मोबाइल छीन लिए। पीड़ित दम्पत्ति ने बताया कि वे लोग मूल रूप से अमरोहा जनपद के नोगावा सादात क्षेत्र के रहने वाले हैं और कुछ समय पहले ही छुट्टी पर आए थे। उन्होंने उक्त दरोगा के खिलाफ पुलिस कप्तान को तहरीर दी है।