सहारनपुर। मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र नजीबाबाद के प्राचार्य सोमप्रकाश ने कहा कि महिलाओं को प्रशिक्षण हासिल करने के बाद स्वयं का रोजगार स्थापित कर स्वावलंबी बनना चाहिए।
शनिवार को चिलकाना रोड स्थित अर्चना ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ प्राचार्य सोमप्रकाश, भाजपा महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष वर्षा चोपड़ा ने फीता काटकर किया। प्राचार्य ने प्रशिक्षु महिलाओं को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र के माध्यम से सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण शुरू किया गया है, जो पूरी तरह निश्शुल्क है।
महानगर अध्यक्ष चोपड़ा ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के हित में कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिनक लाभ उठाना चाहिए। संस्थान की सचिव अर्चना रानी ने कहा कि वर्तमान में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आवश्यक है, क्योंकि महिला घर की दहलीज से बाहर निकलकर स्वयं का रोजगार स्थापित कर अपनी पहचान बनाने में सफल हो रही हैं। इस मौके पर केंद्र पर 25 महिलाओं प्रशिक्षण शुरू कराया गया।
कार्यक्रम में एलएन शर्मा, मुस्कान, अंजू, हुस्ना, सोबिया, प्रीति, स्नेहलता, मंजिता, मिनी, मीनाक्षी, सपना, पारुल, नीलम आदि उपस्थित रही।