शो 'मेरी गुड़िया' 16 दिसंबर से ऑन एयर होने जा रहा है। इस शो के जरिए पहली बार एक गुड़िया को एक मां की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा। 'मेरी गुड़िया' का सबसे अलग कॉन्सेप्ट इसके प्रोमो के जरिए ही लोगों को लुभा रहा है। लेकिन शो का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन गुड़िया को तैमूर डॉल बनाने वाले विजय जैन ने बनाया है।
मां वाला फील लाने लगाए इंडियन हेयर्स : शो में लीड किरदार एक्टर गौरव बजाज और एक्ट्रेस अलीशा पंवार निभाते हुए नजर आएंगी। इस अनोखी डॉल को बनाने के लिए बहुत मेहनत की गई है। इस डॉल को मां वाला फील लाने के लिए इस गुड़िया के बालों को इंडियन लुक दिया गया है वहीं इसे कस्टमाइज करने में डॉल मेकर ने अपनी पूरी जान लगा दी है।
बना चुके मोदी डॉल भी : डॉल को रियलिस्टिक बनाने के लिए डॉल मेकर विजय जैन ने कई महीनों की रिसर्च और कई डॉल के मॉडल्स को चेक करने के बाद 'मेरी गुड़िया' की डॉल को फाइनलाइज किया है। विजय जैन ने इससे पहले मोदी डॉल भी बनाई थी पीएम मोदी के फैंस को बहुत पसंद आई थी।