नई दिल्ली। ठिठुरन भरी सर्दी के लिए दिल्लीवासियों को दिसंबर तक का इंतजार करना होगा। बार-बार सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से इस बार सर्दी अपनी रंगत नहीं दिखा पा रही है। मंगलवार को तो लोगों को हल्की गर्मी का एहसास हुआ। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से पांच डिग्री अधिक दर्ज किया गया।मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है।
न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री तक अधिक है। सफरदरजंग और रिज में सुबह हल्की बूंदाबांदी भी हुई। हवा में नमी का स्तर 48 से 92 फीसद रहा। बुधवार को भी सामान्यतया बादल छाए रहेंगे। तेज हवा के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है। इससे अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। बारिश के बाद कोहरे का सीजन शुरू हो जाएगा।
मौसमी उतार चढ़ाव के बीच दिल्ली-एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) भी घटता-बढ़ता रहता है। कई दिनों से चल रही राहत से इतर मंगलवार को दिल्ली में हवा की दिशा बदली तो प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ने लगा। अगले दो दिनों तक प्रदूषण का स्तर खराब ही बना रहेगा। इसके बाद प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बहुत खराब स्थिति में पहुंच सकता है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली का एक्यूआइ मंगलवार को 270 रहा। सोमवार के 252 एक्यूआइ के मुकाबले मंगलवार को इसमें 18 प्वाइंट का इजाफा हुआ। वहीं मौसम विभाग और सफर के अनुसार गुरुवार तक प्रदूषण के लिहाज से दिल्ली वालों को कुछ राहत रहेगी। इसके बाद प्रदूषण बढ़ने लगेगा। सफर के अनुसार, पराली का जलना अब भी जारी है। नवंबर के आखिर तक पराली जलाने के मामले काफी अधिक सामने आ रहे हैं। ऐसे में पराली का धुआं दिसंबर के पहले हफ्ते में भी परेशान कर सकता है। सफर के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान पराली जलाने के हरियाणा और पंजाब में 554 मामले सामने आए हैं।