असली शिक्षा समानता व बंधुत्व को आत्मसात करना है

दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से तीन महीने से चल रहे कांस्टीट्यूशन ऐट 70 अभियान का मंगलवार को समापन हुआ। इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित समापन सत्र में दिल्ली के विभिन्न स्कूलों के ¨प्रसिपल, शिक्षकों व छात्रों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संबोधित किया।


केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह बच्चों ने सवाल किए और जवाब दिए, उससे पता चलता है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में तीन माह में स्वतंत्रता, समानता व बंधुत्व को कितना आत्मसात किया है। मेरे हिसाब से असली शिक्षा यही है। हम कागजों में कुछ भी पढ़ाते रहें, जब तक शिक्षा को महसूस नहीं करेंगे, तब तक उसका कोई मतलब नहीं है। आने वाले समय में बच्चों को क्या और कैसे पढ़ाना चाहिए, इसके बारे में भी दिल्ली देश को दिशा देगी।


हमें बच्चों को ऐसी शिक्षा देनी चाहिए, जिससे वे अच्छे नागरिक व इंसान बन सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का संविधान इतना अच्छा है कि अगर एक दिन के लिए उस पर पूरी तरह से अमल किया जाए तो देश को दुनिया में नंबर एक बनने से कोई नहीं रोक सकता। पांच साल से दिल्ली सरकार इसी संविधान से चलने की कोशिश कर रही है। सरकार ने समानता व शिक्षा जैसे अधिकारों को वास्तविक रूप में दिल्ली के अंदर लागू किया है।