साउथ की बात करें तो साउथ की अभिनेत्रियां बेहद सुंदर है।
आज हम आपको साउथ की उन अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे जिनकी खूबसूरती के पीछे बहुत लोग दिवाने है। बता दें उन अभिनेत्रियों की उम्र बहुत ही कम है लेकिन अगर सफलता की बात की जाए तो वो उम्रदराज अभिनेत्रियों से भी आगे है। तो चलिए जानते है कौन सी है वो अभिनेत्री।
1) मालविका शर्मा
मालविका का जन्म 18 जनवरी 1995 को हुआ था इस हिसाब से इनकी उम्र अभी 23 साल हुई है लेकिन इनका फिल्मी कैरियर बहुत ही सफल रहा है।
2) अनु इम्मानुएल
अनु इम्मानुएल साउथ सिनेमा की वो खूबसूरत बला है जिसके सामने हर कोई फीका पड़ जाता है। इनका जन्म 28 मार्च 1997 को हुआ था इस हिसाब से इनकी उम्र 21साल हुई।
3) श्रिया शर्मा
श्रिया शर्मा एक ऐसी कलाकार हैं जिन्होंने अपने कैरियर की शुरुवात बाल कलाकार के रूप में कर दी थी उसके बाद सीरियल में भी अहम रोल निभाया है। श्रिया शर्मा साउथ सिनेमा की सबसे कम उम्र की अभिनेत्री हैं अब ये 21 साल की हो चुकी हैं।