हरिद्वार रूट पर चलने वाली भारतीय रेल मैं भारी भीड़

जनता को त्यौहार के समय यात्रा मे हो रही है परेशानिया 



सहारनपुर. हरिद्वार  की और जाने वाली सभी रेलगाड़ी मैं भारी भीड़ का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि इस मार्ग की ज्यादातर रेलगाड़ी रद्द कर दी गयी है लोगो को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.



रोज़ यात्रा करने वाले यात्रियों को ज्यादा दिक्कत हो रही है क्योंकि गाड़ी पीछे से है इतनी भारी आ रही है कि पैर रखने का स्थान भी नहीं मिल रहा जिसको जहा पर जगह मिल रही है वो वहा खड़ा हो कर जा रहा है अगर ऐसा है तो रेलवे अधिकारियो को या तो रेल मे अधिक कोच की व्यवस्था करनी चाहिए क्योंकि जनता परेशान है और जनता की परेशानी को समझना रेलवे का फर्ज़ है. 



कई रेलगाड़ी पीछे से है रद्द है कुछ को पहले है रोक दिया गया है इस भारी परेशानी से कब तक राहत मिलेगी देखते है फिलहाल तो इस समस्या का आने वाले हफ्ते तक कोई समाधान नहीं है क्योंकि यें त्यौहार का भी समय है इस वक़्त लोग त्यौहार मानाने अपने शहर और गांव जाते है जिस कारण यें भीड़ ज़यादा हो गयी है