कोहरे और शीतलहर का प्रकोप कम नहीं हो रहा

सहारनपुर। इस बार सर्दी का मौसम तमाम रिकार्ड ध्वस्त करने में लगा है। सर्दी की भीषण मार के अलावा कोहरा व बादल कई दिनों से मुसीबत बने हैं। जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है तथा जिदगी बेजार होती जा रही है।



जिला पिछले करीब 25 दिनों से ठंड, बादल, बारिश, ओलावृष्टि, कोहरा व शीतलहर की मार झेलता आ रहा है। कभी बारिश तो कभी ओलावृष्टि अथवा कोहरा बादल व शीतलहर के प्रकोप लोग परेशान हैं। ठंड इतनी ज्यादा है कि कभी-कभार निकलने वाली धूप भी बेअसर साबित होती रही है। रात्रि में चलने वाली शीतलहर में पारा शून्य के करीब पहुंचता रहा है।


सोमवार को भी ऐसा ही हुआ, सुबह घने कोहरे व बादलों से हुई इसी बीच ठंड का प्रकोप भी चरम पर रहा। पूरा दिन सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए तथा ठिठुरन व गलन से लोगों का जीना मुहाल रहा। कोहरे की अधिकता के कारण रेल व सड़क यातायात लगातार प्रभावित हो रहा है। उधर तापमान उठता गिरता रहा है। सोमवार को तापमान अधिकतम 14.5 डिग्री तथा न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम वेधशाला प्रभारी उमेश कुमार अगले 24 घंटों के दौरान बादल छाने के अलावा कोहरा व ठंड बढ़ने की संभावना जता रहे हैं।


स्कूलों में ठिठुर रहे बालक


भीषण सर्दी व कोहरे की मार के बीच सोमवार को स्कूल खुले तथा छोटे बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल में रहने को मजबूर रहे। कोहरा इतना घना था कि चंद कदम के फासले का कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। स्कूलों के खुलने के बावजूद अधिकांश में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति काफी कम रही। उधर, सरकारी विभागों में अधिकारी व कर्मचारी काफी देरी से पहुंचे तथा लकड़ियां आदि जलाकर सर्दी से बचाव करते नजर आ रहे थे। सरकारी कार्यालयों में आम दिनों की अपेक्षा भीड़ भी काफी कम रही।