महाराष्ट्र के इतिहास में विदर्भ का स्थान हमेशा महत्वपूर्ण रहा है.विदर्भ का सबसे बड़ा शहर नागपुर महाराष्ट्र की उपराजधानी है. इसलिए नागपुर की अपनी राजनीतिक अहमियत है.महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 विधानसभा सीटों में से 62 केवल विदर्भ में है.भारत के लगभग दस राज्य के कुल विधानसभा क्षेत्रों की संख्या विदर्भ से कम है,प्रशासनिक दृष्टि से विदर्भ को दो हिस्सों में बांटा जा सकता है और ये हैं नागपुर और अमरावती।
महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र नागपुर में होता है. इसलिए विदर्भ की प्रशासन के नज़रिये से भी ख़ास अहमियत है,जातीय समीकरण, विकास के मामले मे पिछड़ापन, यही विदर्भ की पहचान रही है. लेकिन ये सब बीते कुछ सालों से बदल रहा है,मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दक्षिण पश्चिम नागपुर से चुनावी मैदान में हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इसी शहर से सांसद हैं. आइए एक नज़र विदर्भ की राजनीति पर डालते हैं। विदर्भ पर हमेशा से कांग्रेस का प्रभाव रहा है. विदर्भ से आने वाले कांग्रेसी नेता हमेशा से दिल्ली के नेताओं के क़रीबी होने के लिए जाने जाते रहे हैं.जातीय समीकरण का ख्याल रखते हुए कांग्रेस ने विदर्भ में अपनी जड़ें मज़बूत की थी.विदर्भ ने महाराष्ट्र को मारोतराव कन्नमवार, वसंतराव नाइक, सुधाकरराव नाइक जैसे मुख्यमंत्री दिए हैं.समय के साथ विदर्भ कांग्रेस में आंतरिक संघर्ष बढ़ा और बीजेपी और शिवसेना ने इसका फ़ायदा उठाया.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय नागपुर में स्थित होने के कारण भाजपा के कई नेता यहां से आए हैं।
आरएसएस के कार्यकर्ताओं की मदद से ही विदर्भ में भाजपा का विस्तार हुआ है.
भाजपा और आरएसएस ने न केवल दूसरी और तीसरी पीढ़ी का नेतृत्व तैयार किया बल्कि वो कांग्रेस के अहम चेहरों को भी अपनी तरफ़ खींचने में सफल रहे।इस बीच कांग्रेस का पतन शुरू हो गया और भाजपा-शिवसेना गठबंधन ने विदर्भ में एक ठोस नींव रखी,साल 2014 के लोकसभा चुनाव में देश भर में भाजपा की हवा चल रही थी.इस बीच, विदर्भ में भाजपा शिवसेना का महत्व बढ़ने लगा और फिर विधानसभा चुनाव में देवेंद्र फड़नवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र सरकार का गठन हुआ.नागपुर के सांसद नितिन गडकरी को केंद्र में महत्वपूर्ण विभाग मिला,गडकरी और फडणवीस जब सत्ता में नहीं थे तब भी वे विकास के मुद्दे को लेकर राजनीति में सक्रिय थे.इसलिए लोग विदर्भ के विकास की उम्मीद कर रहे थे लेकिन विकास का वादा किस हद तक पूरा हुआ, यही इस चुनाव का महत्त्वपूर्ण मुद्दा है।
महत्वपूर्ण मुद्दे
जब विदर्भ की राजनीति की बात आती है, तो एक अलग विदर्भ का मुद्दा हमेशा चर्चा में होता है.
विभिन्न राजनीतिक दलों ने अलग-अलग वादे किए हैं. साल 2014 में जब केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकारें सत्ता में आईं तो इस मुद्दे को फिर से हवा मिली.
भाजपा के कई नेताओं ने अलग विदर्भ राज्य के गठन का वादा किया है, लेकिन ये वादा कहीं से भी पूरा होता नहीं दिख रहा है.
हाल के लोकसभा चुनावों में इस मुद्दे पर किसी तरह की चर्चा सुनने को नहीं मिली.
वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने बीबीसी मराठी के राष्ट्र महाराष्ट्र कार्यक्रम में कहा था कि यदि भाजपा को बहुमत मिलता है तो विदर्भ राज्य की स्थापना का मुद्दा जल्द ही सुलझ जाएगा.
इसी तरह के सपने भाजपा के नेता विदर्भ के लोगों को दिखाते रहे हैं. लेकिन इस संबंध में कुछ भी होता नहीं दिख रहा है. विदर्भ में इस मुद्दे को लेकर कोई ख़ास उत्साह नहीं है.
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के केंद्र और राज्य में महत्वपूर्ण पदों पर होने के कारण राज्य के लोगों की उम्मीदें बढ़ी थीं.
वरिष्ठ पत्रकार जयदीप हर्डिकर का कहना है, "विकास नागपुर शहर के कुछ हिस्सों में देखा जा सकता है, लेकिन ये विदर्भ के अन्य हिस्सों तक नहीं पहुंचा है."
उन्होंने कहा, "केंद्र में भाजपा सरकार आने के बाद अर्थव्यवस्था धीमी हो गई है. वर्तमान चुनावों में इसका परिणाम दिखाई दे रहा है. इसलिए कुल मिलाकर मतदाताओं में एक तरह की निराशा है."
नागपुर के पूर्व भाजपा उम्मीदवार और मौजूदा विधायक कृष्णा खोपड़े और मध्य नागपुर के उम्मीदवार विकास कुंभारे ने विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने का इरादा जताया है.
उन्होंने फडणवीस और गडकरी नेताओं के विकास कार्यों को बीबीसी मराठी के सामने रखा.
वहीं, मुख्यमंत्री के विरोधी रहे कांग्रेस उम्मीदवार आशीष देशमुख ने इस विकास के मुद्दे पर जोरदार विरोध किया.
वे कहते हैं कि जिस तरह से भाजपा विकास का चित्रण कर रही है, वैसा कोई विकास नहीं हुआ है.
विदर्भ की राजनीति में किसानों की समस्या भी एक प्रमुख मुद्दा है. आर्थिक सुस्ती के इस माहौल का असर कृषि क्षेत्र पर भी पड़ा है.
हालांकि इस साल अच्छी बारिश हुई है लेकिन इसके बावजूद कुछ क्षेत्रों में सूखे का सामना करना पड़ रहा है. पीने का पानी इस इलाके के लिए एक अहम सवाल है.
हालांकि हर्डिकर कहते हैं कि सरकारें पीने के पानी की समस्या को लेकर उदासीन रही हैं.
महाराष्ट्र की राजनीतिक फ़िज़ा को देखकर ये लगता है कि ये चुनाव मुद्दों के बजाय राजनीतिक दलों की स्थिति पर लड़ा जा रहा है.
'बेरोज़गारी एक प्रमुख मुद्दा है'
सभी दलों ने पूरे राज्य में अलग-अलग यात्राएं कीं हैं. बीजेपी से कांग्रेस में आए नाना पटोले ने 'महापर्दाफाश यात्रा' शुरू की थी.
कांग्रेस विधायक यशोमती ठाकुर कहती हैं, "प्रत्येक पार्टी के पास काम करने का एक तरीका है और हम उसी के अनुसार काम कर रहे हैं. हमारा अभियान 'डोर-टू-डोर' है."
उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस किसानों की कर्जमाफी, फसल बीमा, बेरोज़गारी पर चुनाव लड़ने जा रही थी.
वो कहती हैं, "किसानों की आत्महत्या एक गंभीर सवाल है."
कांग्रेस नेता आशीष देशमुख कहते हैं, "इसलिए, इस चुनाव में बेरोज़गारी एक प्रमुख मुद्दा है और कांग्रेस इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएगी.
देशमुख दक्षिण-पश्चिम नागपुर निर्वाचन क्षेत्र से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रहे हैं.